लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूर करें

शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवीं ने पन्याला व कोठी में स्वीप प्रोग्राम के तहत निकाली रैली
स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
बिलासपुर के डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से चलाए जा रहे स्वीप रैली प्रोग्राम के तहत शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवीं द्वारा पन्याला तथा कोठी में कक्षा 11 व् कक्षा 12 के बच्चों द्वारा रैली निकली गई। इन छात्र व् छात्रों ने सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करने को कहा। छात्र व् छात्रों ने घर घर जाकर लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया व बताया कि वोट डालना आपका अधिकार है तथा अपने वोट से आप सही चुनाव कर एक अच्छा प्रतिनिधि चुन सकते हो। सभी बच्चों ने यह आग्रह किया कि 1 जून 2024 को बढ़चढ़ कर लोक सभा चुनाव में भाग लं और अपना उम्मीदवार चुनें। इस प्रोग्राम के अंतर्गत पिछले कल रन फॉर वोट एक्टिविटी हुई जिसमें स्कूल के छात्र व छात्राओं को वोट के महत्व को बताया गया कि वोट देना क्यों जरूरी है। इस गतिविधि में शिवा इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. शिल्पा गोयल, शशि भूषण मौजूद रहे।