खजूरना में पशुशाला में भडक़ी आग, पांच मवेशी झुलसे, पीडि़त परिवार को दी राहत राशि

दिव्य हिमाचल टीम- कांगड़ा
विकास खंड कांगड़ा के गांव खजूरना (हार जलाड़ी) के सरवण कुमार की गोशाला शुक्रवार रात भीषण अग्निकांड की भेंट चढ़ गई। आगजनी की खबर मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ ही मिनट में गांव के लोग और युवा घटनास्थल पर जमा हो गए। कुछ पशुओं को रस्सी काटकर बचा लिया गया है, जबकि चार बकरियां और एक बछड़ा गंभीर रूप से घायल हैं। पशुओं को बचाते-बचाते सरवण कुमार व पत्नी के हाथ और सिर झुलस गया है। गांव के युवाओं ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन सरवण कुमार को जान माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा, जिसकी आरंभिक सूचना ग्राम पंचायत और राजस्व विभाग को दी गई है, ताकि पीडि़त परिवार को कुछ आर्थिक राहत मिल सके।

घटना की सूचना मिलने के बाद ष्पहलष् संस्था के सदस्यों का दल घटना का जायजा लेने पीडि़त परिवार के घर पहुंचा। पशुशाला की तूड़ी से धुआं सुलग रहा था। गंभीर रूप से झुलसी बकरियों व बछड़े को प्राथमिक उपचार दिया गया है। संस्था ने बेजुबान पशुओं के उपचार के लिए पीडि़त परिवार को 5000 रुपए की राहत राशि प्रदान की। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।