बिलासपुर शहर से झंडे-पोस्टर साफ

नगर परिषद ने हटाए राजनीतिक दलों के झंडे-पोस्टर
कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
नगर परिषद बिलासपुर की ओर से बिलासपुर शहर में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए झंडे, पोस्टर हटाए गए। नगर परिषद बिलासपुर द्वारा चुनाव आयोग की ओर से दिए गए निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई है। वहीं, आगामी दिनों में भी आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान भी यदि कोई राजनीतिक दल इस तरह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो भी यह कार्रवाई जारी रहेगा। जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनावों को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही नगर परिषद बिलासपुर की ओर से पोस्टर, बैनर, झंडे हटाने के लिए अभियान शुरू किया गया था। नगर परिषद द्वारा की गई कार्रवाई के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर, झंडे हटाए गए थे। लेकिन अभी हाल ही में राजनीतिक दल की ओर से बिलासपुर शहर में झंडे, पोस्टर लगाए गए हुए थे। जिसके चलते नगर परिषद की ओर से शुक्रवार को यह झंडे, बैनर हटाए गए।

नगर परिषद द्वारा बिलासपुर शहर में इस तरह की गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद द्वारा शुक्रवार सुबह के समय बिलासपुर शहर में इस तरह के झंडे, बैनर हटाने को लेकर अभियान शुरू किया गया था। बाकायदा नगर परिषद के कर्मी इन झंडे, बैनर को हटाते देखे गए। नगर परिषद की मानें तो चुनाव आचार संहिता के दौरान किसी तरह की मनमानी सहन नहीं की जाएगी। नगर परिषद बिलासपुर के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी हितेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बिलासपुर शहर में शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई है।