• About
  • Contact
  • CMD
  • Advertise
  • Jobs
  • Free Classifieds
  • Epaper
Divya Himachal
Divya Himachal
Divya Himachal
  • हिमाचल
  • देश-विदेश
  • स्थानीय
    • ऊना
    • कांगड़ा
    • किनौर
    • कुल्लू
    • चंबा
    • बिलासपुर
    • मंडी
    • लाहुल-स्पीति
    • शिमला
    • सिरमौर
    • सोलन
    • हमीरपुर
  • आर्थिक
  • खेल
  • विचार
    • संपादकीय
    • वैचारिक लेख
    • पाठकों के पत्र
    • प्रतिबिम्ब
    • दखल
    • अपनी माटी
    • मेरा पक्ष
    • हिमाचल फोरम
  • यूथ लाइफ
  • कर्मचारी
  • मैगजीन
    • आस्था
    • कम्पीटीशन रिव्यू
  • पड़ोस
    • पंजाब
    • हरियाणा
    • उत्तराखंड
  • मनोरंजन
  • Epaper
  • DH TV
विशेष

पैसा कमाने का बेहतरीन मौका, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

By: divyahimachal May 20th, 2024 12:46 pm
Please wait...

दिव्य हिमाचल निशुल्क न्यूज़लैटर

* आपकी पसंद और आवश्यकता के सभी समाचार एक साथ
* ⁠विशेष समाचारों की तुरंत नोटिफिकेशन, ताकि आप पढ़ें सबसे पहले
… तो फिर इंतजार कैसा?
इस निशुल्क सुविधा का लाभ उठाने के लिए दर्ज करें निम्न जानकारी और निरंतर जुड़े रहें हिमाचल व देश-दुनिया के साथ 
SIGN UP FOR NEWSLETTER NOW
×

मेष— मेष राशि वालों को ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। आज के दिन किस्मत आपका साथ देगी और आपको लाभ होगा, नौकरीपेशा लोगों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है। आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। बस! अगर आप वाहन चलाते हैं तो थोड़ा सावधान रहिए, मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं मिलेगा। आज आप अपने शत्रुओं को आप हल्के में न लें। वह आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं।

वृषभ— वृषभ राशि के लोगों के बारे में बात करें, तो आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। प्रभावशाली लोगों से संपर्क करना आपके लिए अच्छे परिणाम लाएगा। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। दफ्तर में वर्कलोड ज्यादा होने पर आप परेशान हो सकते हैं, व्यापार करने वाले जातकों की बात करें, तो आप अपने व्यापार में किसी प्रकार की जल्दबाजी करने से बचे अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

मिथुन— मिथुन राशि को लोग की बात करें तो अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। किसी महिला मित्र के साथ में आपके संबंध बहुत अधिक मजबूत रहेंगे, लेकिन अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, बाहर का चीजें ज्यादा न खाएं, तो आपके लिए बेहतर होगा।

कर्क—कर्क राशि के लोगों की बात करें तो आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। अगर कोई समस्या है, तो उसे शांति से बातचीत करके सुलझाएं। बेवजह के वाद-विवाद में पडऩे से बचें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार में किसी को भी उधारी में माल न दें, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है, पारिवार में आज सुख शांति बनी रहेगी।

सिंह—सिंह राशि के लोगों की बात करें तो आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। अगर आप अनुभवी लोगों की राय लेंगे और अपने काम में नई सोच इस्तेमाल करेंगे, तो लाभ मिलेगा..व्यापारी अगर थोड़ा और मेहनत करते हैं, तो आज आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.. धन संबंधी फैसले बस सोच विचार कर लें.. कुल मिलाकर दिन बेहतर बना रहेगा

कन्या— नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने कार्य क्षेत्र में अज्ञात भय के कारण परेशान हो सकते हैं। सेहत बिगड़ सकती है इसलिए अपने खाने पीने का विशेष ध्यान रखे.. और अगर किसी प्रतियोगि परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो उसमें आपको सफलता मिल सकती है। व्यापारी वर्ग को आज निवेश करने पर आर्थिन हानि हो सकती है, कोई भी निवेश सोच समझ कर करें। शेयर मार्केट में पैसा लगाया है, तो वह भी डूब सकता है।

तुला— तुला राशि को लोगों की बात करें तो खेलकूद को अपने जीवन में शामिल करें, पैसे कमाने के नए मौके मुनाफा देकर जाएंगे। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। थोड़ी-सी कोशिश करें, तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। आपके कार्यक्षेत्र में आज आपके काम की भी तारीफ हो सकती है। आप आज दिन भर उर्जा से भरे रहेंगे.. और कुल मिलाकर दिन आपके लिए बेहतर रहेगा।

वृश्चिक—वृश्चिक राशि के लोगों की बात करें तो रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास खय़ाल रखने की ज़रूरत है। आज सट्टेबाजी से फ़ायदा हो सकता है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, जिंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को खुश कर देगा। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, मगर फिर भी आप अपनी मंजिल को ढूंढ ही लेंगे।

धनु—धनु राशि के लोगों की बात करें तो आपके लिए अच्छा होगा कि आप अपनी नेगेटिव ऊर्जा को थोड़ा सा कंट्रोल करें। आपकी सेहत की बात कर रहे हैं तो आप अपने अंदर से घमंड का त्याग कर दें, अन्यथा आपके घमंड के कारण आप आपका अपमान हो सकता है। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है, लेकिन आज आप चाहें तो अपने लिए वक्त निकाल सकते हैं और अपने परिजनों की शिकायतों को दूर कर सकते हैं।

मकर—मकर राशि के लोगों की बात करें तो अपने विचारों को सकारात्मक रखें, आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे, लेकिन खर्च में इजाफा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। आज के दिन बिना कुछ खास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो सकते है। शेयर मार्केट में पैसे का निवेश करना चाहते हैं तो लंबे समय के लिए करें, भविष्य में यह पैसा आपके बहुत अधिक काम आ सकता है।

कुंभ— कुंभ राशि के लोगों की बात करें तो अगर मुमकिन हो, तो लंबे सफऱ पर जाने से बचें, क्योंकि लंबी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। आपका धन कहां खर्च हो रहा है, इस पर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं, तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है, लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। आज आपको आपके भाई बहन आपका हर क्षेत्र में पूरा सहयोग करेंगे, जिससे आप हर परेशानी से बाहर निकल सकते हैं।

मीन-आज आपको आराम करने और कऱीबी दोस्तों व परिवार के साथ खुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीके से करें, दफ्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। आपकी सेहत की बात करें तो आपकी सेहत अच्छी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App

यह भी देखें

  • प्रदेश पुलिस के बी-वन टेस्ट की तिथि बदली, अब इस डेट को होगी परीक्षा
  • हिमाचल में अब जॉब ट्रेनी के रूप में होंगी भर्तियां, पढ़ें देश-विदेश के अहम समाचार एक क्लिक पर
  • नालागढ़ में चालक-परिचालक संघ ने मांगों को लेकर प्रदेश सरकार-प्रबंधन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी



Topics

  • Himachal News Live
  • Punjab / Haryana News

Featured

  • epaper
  • Advertise with Us

Trending

  • स्थानीय
  • आर्थिक
  • मैगजीन
  • राशिफल

Important Links

  • चक दे हिमाचल
  • DH TV
  • विचार
  • यूथ लाइफ
  • कर्मचारी

Follow Us

Download Apps

© 2023 Managed by Himachal Digital Media. All Rights Reserved

  • About
  • Contact
  • Advertise
  • Jobs
  • Free Classifieds
  • Epaper
  • Privacy Policy