हमीरपुर की पलक स्टेट चेस चैंपियन

By: May 13th, 2024 9:56 pm

सुंदरनगर में महिला शतरंज प्रतियोगिता के दौरान 40 खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

कार्यालय संवाददाता — मंडी

हिमाचल प्रदेश राज्य शतरंज संघ के तत्वावधान में जिला मंडी शतरंज संघ ने सुंदरनगर में प्रतियोगिता करवाई। मुख्यातिथि मठ मंदिर सराय के सचिव महेंद्र शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य शतरंज संघ के उपाध्यक्ष जसवीर सिंह ठाकुर व अमित शर्मा के साथ जिला सिरमौर शतरंज संघ की महासचिव अमित कुमार शर्मा, जिला मंडी शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष नीरज शर्मा व मठ मंदिर समिति के प्रधान गोपाल शर्मा सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। चीफ ऑर्बिटर राजकुमार शर्मा ने बताया कि राज्यस्तरीय महिला शतरंज प्रतियोगिता में 40 खिलाडिय़ों ने शिरकत की। अंडर-17 छात्र आयु वर्ग जिलास्तरीय प्रतियोगिता में 29 व अंडर 11 छात्र वर्ग जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 11 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। डिप्टी चीफ आर्बिटर हंसराज ठाकुर ने बताया कि राज्य स्तरीय महिला शतरंज प्रतियोगिता में पलक ठाकुर हमीरपुर को विजेता बनने पर ट्रॉफी व 3000 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया।

द्वितीय स्थान पर रहीं श्रिया गुलेरिया ने 2500 रुपए व ट्रॉफ़ी, तृतीय स्थान पर सूर्यांशी शर्मा को 2000 रुपए व टॉफी तथा चौथे स्थान पर रहीं योगिता को 1500 रुपए व ट्रॉफी दिए। पांचवें स्थान पर युवा खिलाड़ी सान्वी परिहार के 1000 रुपए व मेडल प्राप्त किया। इसके बाद शीर्ष छह से दसवें स्थान पर रहने वाली खिलाडिय़ों को हिमाचल प्रदेश राज्य शतरंज संघ द्वारा मेडल से नवाजा गया। वहीं अंडर-17 छात्र वर्ग जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रणब ठाकुर, शिवांश शर्मा व कनिष्ठ शर्मा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 1000 रुपए , 700 रुपए व 500 रुपए इनाम राशि के साथ ट्रॉफी दी गई। अंडर-11 छात्र आयु वर्ग में प्रणव ठाकुर, आरिव सिंह व नीलांश गुप्ता ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहते हुए 1000 रुपए, 700 रुपए व 500 रुपए नगद के साथ ट्रॉफी भी प्राप्त की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App