Heatwave: स्कूलों में कल से 30 जून तक छुट्टियां
May 21st, 2024 1:36 pm
मुकेश संगर—चंडीगढ़
देश में बढ़ती गर्मी ने सभी के पसीने निकाल दिए हैं। भीषण गर्मी के चलते जहां कई राज्यों में स्कूलों की टाइमिंग बदलनी पड़ी है, वहीं कुछ राज्यों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लेना पड़ा है। इसी के चलते चंडीगढ़ प्रशासन ने 22 मई से 30 जून तक शहर के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है।
प्रशासन का कहना है कि इन दिनों चल रही भीषण लू बच्चों के स्कूल आने-जाने में उनके लिए हानिकारक हो सकती है। फिलहाल, चंडीगढ़ में आज 21 मई को गर्मी की छुट्टियों से पहले आखिरी दिन स्कूल खुले रहे। इसके बाद कल 22 मई से छुट्टियां हो जाएंगी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App