Himachal Election 2024: बिलासपुर में जेपी नड्डा की भाजपा नेताओं से डेढ़ घंटा मंत्रणा

By: May 29th, 2024 11:13 am

बिलासपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल दौरे के दौरान चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद अपने गृह जिला बिलासपुर पहुंचे। जहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।

जेपी नड्डा ने यहां लेकव्यू टूरिज़्म होटल में जिला भाजपा की बैठक में शिरकत की, जिसमें बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जमवाल, श्रीनयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा, झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल व पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग सहित चारों विधानसभा क्षेत्रों में तैनात प्रवासी प्रभारी व विस्तारकों सहित जिला भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। कऱीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जिला में भाजपा की चुनावी स्थिति पर चर्चा की और पार्टी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App