हिमाचल नेशनल कबड्डी चैंपियन, हरियाणा की टीम को 40-33 से मात
फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम को 40-33 से मात
नगर संवाददाता— गगल
राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा में खेली गई सातवीं कबड्डी प्रतियोगिता जीतकर हिमाचल ने देश भर में नाम चमकाया है। प्रतियोगिता में हिमाचल की अंडर 14, 17, 19 और ओपन टीमें भाग लेने गई थीं। कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल ने पांच ट्रॉफियों पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में हिमाचल ओवरऑल चैंपियन रहा। हिमाचल से प्रतियोगिता को खेलने गई कबड्डी टीम के कप्तान अंकित ठाकुर कांगड़ा के गांव सलोल से हैं। अंकित ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर से दस टीमों ने भाग लिया था।
प्रतियोगिता युवा खेल एवं शारीरिक फिटनेस फेडरेशन द्वारा 11 तथा 12 मई को हरियाणा के करनाल में करवाई गई। हिमाचल का फाइनल मुकाबला हरियाणा से हुआ। फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने हरियाणा को 40-33 से मात दी। अंकित ने बताया कि वह अब नेपाल में 15 से 20 जून तक होने वाली इंडो-नेपाल चैंपियनशिप के लिए का नेतृत्व करेंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App