सलमान खान और संजय लीला भंसाली मेें कैसा है रिश्ता, जानिए
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार संजय लीला भंसाली सलमान खान को अपना बेस्ट फ्रेंड मानते हैं। संजय लीला भंसाली ने बतौर निर्देशक अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1996 में प्रदर्शित फिल्म खामोशी दि म्यूजिकल से की थी। इस फिल्म में सलमान खान, नाना पाटेकर और मनीषा कोईराला ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
भंसाली ने इसके बाद सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम में काम किया। संजय लीला भंसाली सलमान खान के साथ फिल्म इंशाअल्लाह बनाने वाले थे। इसमें आलिया भट्ट का भी मुख्य किरदार था। हालांकि 2019 में यह फिल्म शुरू होने से पहले बंद हो गई। संजय लीला भंसाली का कहना है कि सलमान खान उनके बेस्ट फ्रेंड हैं। भंसाली ने कहा कि सलमान उन्हें हर तीन या पांच महीने में एक बार कॉल जरूर करते हैं। सलमान खान जब भी फोन करते हैं तो बातें वहीं से स्टार्ट होती हैं, जहां से पिछली बार खत्म हुई होती हैं। फिल्म इंशाअल्लाह भले ही बन नहीं पाई, लेकिन सलमान हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। वे मुझे कॉल करते हैं, मेरी केयर करते हैं। वह मेरी जरूरतों पर बात करते हैं। हो सकता है कि हमारे बीच कभी कुछ हो गया हो, वो समय खराब रहा हो, लेकिन एक महीने बाद हम एक दूसरे को सब कुछ भूल कर कॉल जरूर करते हैं। मैं सलमान जैसा दोस्त पाकर अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App