Loksabha Election: चुनाव के बाद हिंसा, दो राजनीतिक दलों में झड़प, गोलीबारी में 1 की मौ*त

By: May 21st, 2024 11:00 am

छपरा। बिहार में सारण जिला के नगर थाना क्षेत्र में मतदान के दौरान हुए विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के भिखारी ठाकुर चौक पर सोमवार को मतदान के दौरान बूथ संख्या 138 एवं 139 पर शाम करीब पांच बजे दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच विवाद हुआ था।

जानकारी मिलने पर पुलिस ने उक्त मतदान केंद्र पर पहुंच कर मामले को शांत कराने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया था। सूत्रों ने बताया कि मतदान के दौरान हुए विवाद को लेकर मंगलवार को एक बार फिर दोनों पार्टियों के समर्थक भिखारी चौक पर आपस में भिड़ गए। इसी दौरान गोलीबारी की घटना में एक पार्टी के कार्यकर्ता चंदन राय की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि गुड्डू राय, मनोज राय और दीपक कुमार राय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। घटना की सूचना मिलने पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को सम्भालने का प्रयास कर रही है। हत्या के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App