महाराष्ट्र की महिला चरस संग गिरफ्तार

भुंतर-मणिकर्ण रोड पर पुलिस ने किया अरेस्ट
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला कुल्लू में पुलिस ने एक महिला सहित एक व्यक्ति को चरस के साथ धर-दबोच लिया है। दोनों से 603 ग्राम चरस बरामद की है। कुल्लू और भुंतर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं। मामले की जांच जारी है। चरस के साथ एक महाराष्ट्र की महिला और जिला कुल्लू के तांदला गांव के व्यक्ति को अलग-अलग जगह पर गश्त के दौरान चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 3 मई को भुंतर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज हुआ है। एसपी ने बताया भुंतर पुलिस थाना की टीम पारला भुंतर समीप फोरलेन में गश्त पर थी। इस दौरान एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका गया। पुलिस को देखकर युवक हड़बड़ा गया। पुलिस ने इस दौरान युवक से 300 ग्राम चरस बरामद की। युवक की पहचान 30 वर्षीय देवी चंद निवासी गांव तांदला डाकघर काइस जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

एसपी ने कहा कि कुल्लू पुलिस थाना की टीम ने बीते गुरुवार को महाराष्ट्र की एक महिला से चरस बरामद की है। एसपी कुल्लू ने बताया कि पुलिस थाना कुल्लू की टीम भुंतर-मणिकर्ण सडक़ पर गश्त पर थी। इस दौरान चील मोड़ में एक महिला से 308 ग्राम चरस बरामद की गई। चरस के साथ गिरफ्तार की गई महिला की पहचान 28 वर्षीय निवासी कुर्ला ईस्ट मुंबई महाराष्ट्रा के रूप में हुई है। एसपी ने बताया की पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं। मामलों की आगामी जांच जारी है।