आईआईटी बीटेक छात्रों का मॉडल छाया

By: May 15th, 2024 10:10 pm

10 गुना सस्ता पोर्टेबल थ्री-डी स्कैनिंग कैमरा तैयार कर मनवाया प्रतिभा का लोहा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— मंडी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी आईसी 201 डिज़ाइन प्रैक्टिकम पाठ्यक्रम के अंर्तगत द्वितीय वर्ष के बीटेक छात्रों द्वारा विकसित प्रोटोटाइप और मॉडल को प्रदर्शित करने के लिए एक ओपन हाउस की मेजबानी की। इस आयोजन का उद्देश्य युवा इनोवेटर्स को अपनी परियोजनाओं और उद्यमशीलता की क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना था,जिसमें छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रोटोटाइप और मॉडल को प्रदर्शित किया गया। इनमें एक डीप लर्निंग आधारित 3डी कैमराभी छात्रों तैयार कर दिखाया गया। जो कि हैंडहेल्ड कैमरा होने के साथ ही 0.1 मिमी की सटीकता के साथ वस्तुओं का 3डी स्कैन कर सकता है। इसकी लागत वर्तमान में उपलब्ध 3डी स्कैनर से लगभग 10 गुना कम है। साथ ही यह व्यावहारिक अनुप्रयोग रिवर्स इंजीनियरिंग में निहित होने के साथ अत्यधिक पोर्टेबल है, जो कॉम्पैक्ट स्थानों में रखी वस्तुओं को स्कैन करने की अनुमति देता है। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में एयरक्राफ्ट लेजर हार्मोनाइजेशनप्रोजेक्ट भी दिखाया गया। यह तकनीक विमान के लक्ष्य देखने वाली विंडो को कैलिब्रेट करने के लिए एक लेजर आधारित तकनीक है।

तकनीक लक्ष्य बिंदुओं को कैलिब्रेट करने के लिए लेजर मार्गदर्शन और छवि विज़ुअलाइज़ेशन का एक साथ उपयोग करके काम करती है। यह विधि मैन्युअल मापांकन की वर्तमान प्रथा की तुलना में बहुत समय बचाती है। इसके अलावा लेजर मार्गदर्शन प्रणाली लक्ष्य मापांकन की सटीकता को बढ़ाती है। संस्थान के डिज़ाइन प्रैक्टिकम पाठ्यक्रम के अंर्तगत बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा इस कार्यक्रम में विकसित कुल 53 प्रोजेक्टों का प्रदर्शन किया गया। अपनी प्रोजेक्टों को आगे विकसित करने और उद्यमिता के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी मंडी कैटलिस्ट द्वारा शीर्ष 3 प्रोजेक्टों को 2.5 लाख का अनुदान दिया गया। प्रैक्टिकम पाठ्यक्रम छात्रों को वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करके उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। बता दें कि इस पाठ्यक्रम में छात्र प्रशिक्षक सलाहकारों के मार्गदर्शन में वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने वाले प्रोटोटाइप और मॉडल विकसित करते हैं। इस वर्ष छात्रों ने विभिन्न विषयों पर समस्या कथनों का समाधान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App