मां बगलामुखी के दर शिल्पा शेट्टी

By: May 12th, 2024 9:45 pm

शीश नवाकर लिया आशीर्वाद, सुख-समृद्धि के लिए करवाया यज्ञ

स्टाफ रिपोर्टर— गरली

बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी प्रसिद्ध प्राचीन ऐतिहासिक शक्तिपीठ मां बगलामुखी के दरबार पहुंचीं। इस दौरान जहां शिल्पा शेट्टी ने मां बगलामुखी देवी का आशीर्वाद लिया, वहीं सुख-शांति के लिए हवन यज्ञ भी करवाया। अभिनेत्री के मंदिर पहुंचने पर मुख्य आचार्य दिनेश रत्न तथा माता राजकुमारी ने उन्हें मां बगलामुखी के विधिवत ढंग से दर्शन करवाकर पूजा-अर्चना करवाई। बालीवुड अभिनेत्री पुजारी वर्ग से मंदिर के इतिहास बारे भी जानकारी ली। मंदिर प्रबंधन की ओर से अभिनेत्री को माता की चुनरी भेंट की गई। वहीं शिल्पा शेट्टी को मंदिर परिसर में देखते ही उनके प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया।

हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने को आतुर दिखा। गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी इससे पहले भी पति राज कुंद्रा के साथ मां बगलामुखी के दरबार में नतमस्तक हो चुकी हैं। मां बगलामुखी के प्रति बालीवुड अभिनेत्री की गहरी आस्था है। बता दें कि बगलामुखी देवी सबसे शीघ्र फल देने वाली देवी हैं, जिसे शत्रुनाशिनी देवी भी कहते हैं। बता दें कि अभी हाल ही में फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी मंदिर में शीश नवाने आई थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App