सुन्नी कालेज में बीसीए का नया कोर्स जल्द

By: May 17th, 2024 12:55 am

औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महाविद्यालय प्रशासन को मिली अनुमति

स्टाफ रिपोर्टर—सुन्नी
शिमला ग्रामीण के अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय सुन्नी में इसी साल से बीसीए के रूप में एक नया कोर्स शुरू हो जाएगा। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कालेज प्रशासन को कोर्स चलाने की अनुमति मिल चुकी है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दाखिला सत्र आरंभ होते ही अन्य विषयों के साथ बीसीए के लिए भी दाखिला शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालय के लिए 40 सीटें आबंटित की गई है। इसमें 20 सीटें सब्सिडाइज और 20 सीटें नॉन सब्सिडाइज निर्धारित की गई है। बता दें कि वर्ष 2006 में आरंभ हुए उक्त महाविद्यालय में अकादमिक तौर पर कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय पढ़ाया जा रहा है।

लंबे अरसे से कालेज में व्यवसायिक कोर्सों के साथ स्नातकोत्तर की कक्षाएं आरंभ करने की मांग चल रही है। गौर हो कि तहसील सुन्नी के साथ जिला मंडी की अनेकों पंचायतों के बच्चों विशेषकर लड़कियों को सुन्नी कालेज में उच्च शिक्षा हासिल करने की सुविधा हासिल हुई है। कम्प्यूटर के इस दौर में अब व्यवसायिक कोर्स आरंभ होने से बच्चों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। कालेज प्राचार्य डा. आरएल शर्मा ने बताया कि सुन्नी महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर तीनों संकायों में पहले ही शिक्षा प्रदान की जा रही है। अब व्यवसायिक कोर्स के तौर पर बीसीए आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में सभी विभागों में अनुभवी निष्ठावान एवं कर्मठ प्राध्यापक इस समय उपलब्ध हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App