पहाड़ी कलाकारों की बात हो तो इंद्रजीत का नाम जरूर याद आता है। आए भी क्यों न इनके गाने हैं ही इतने कमाल के। इंद्रजीत ने अपने दम पर वो मुकाम हासिल किया जिसका सपना हर कलाकार देखता है। उनकी मेहनत की बदौलत आज हर कोई उनके गानों का दीवाना है। इंद्रजीत का सिंगर बनने का सफर आसान नहीं था, लेकिन कहते हैं न की कोशिश करने बालों की कभी हार नहीं होती। तो चलिए आज हम आपको इंद्रजीत के आम से खास बनने की कहानी सुनाते हैं उन्हीं की जुबानी… देखें वीडियो….