सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में झटकों से यात्री की मौत, 30 घायल
May 22nd, 2024 12:06 am
एजेंसियां — बैंकॉक
सिंगापुर एयरलाइन की फ्लाइट में एयर टर्बुलेंस (हवा में झटके) की वजह से एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 30 घायल हो गए। फ्लाइट लंदन से सिंगापुर जा रही थी। सिंगापुर एयरलाइन्स की बोइंग 777-300 ईआर फ्लाइट ने लंदन से उड़ान भरी थी। टेकऑफ के डेढ़ घंटे बाद 30 हजार फुट पर एयर टर्बुलेंस आया।
फ्लाइट जोर से हिलने लगी। टर्बुलेंस कुछ समय तक बने रहने की वजह से फ्लाइट को बैंकॉक डायवर्ट किया गया। यहां के सुवर्नभूमि एयरपोर्ट पर एमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि, तब तक डर की वजह से एक पैसेंजर की मौत हो गई। फ्लाइट में 211 यात्री और 18 क्रू सदस्य सवार थे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App