Prabhas: क्या शादी करने वाले हैं बाहुबली फेम प्रभास, एक पोस्ट ने बढ़ाई हलचल

By: May 17th, 2024 2:14 pm

दिव्य हिमाचल डेस्क

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार एवं बाहुबलि फेम प्रभास की एक सस्पेंसिव पोस्ट ने देश दुनिया में हलचल पैदा कर दी है। लोग कयास लगा रहे हैं कि साउथ सपुरस्टार प्रभास शादी करने वाले हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने ऐसा कुछ कहा नहीं है, लेकिन अब चर्चाओं का दौर तेज हो गया है, क्योंकि उनकी पोस्ट है ही ऐसी।

प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है…Darlings…” Finally Someone Very Special Is About To Enter Our Life…Wait Cheyandi…अब इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्या सबके चहेते बाहुबलि की लाइफ में कोई एंटर करने वाला है। क्या प्रभास शादी करने वाले हैं। उन्होंने किसे डार्लिंग कहा है। अब जो भी हो फैंस तो फैंस हैं, उन्हें प्रभास से जुड़ी हर चीज में दिलचस्पी रहती है।

प्रभास ने बाहुबलि के बाद सालार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है, जिसके दूसरे पार्ट का सभी को इंतजार है, लेकिन अभी तो वह आने वाली फिल्म कल्कि 2898एडी को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी मुख्य किरदार में होंगे। यह फिल्म 27 जून को रिलीज होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App