अभिषेक-क्लासेन की आंधी में उड़े पंजाब किंग्स

By: May 19th, 2024 8:12 pm

एजेंसियां— हैदराबाद

आईपीएल 2024 में रविवार को हुए डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदाराबाह ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराया। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने पांच विकेट खोकर पहली पारी में 214 रन बनाए। जवाब ने हैदराबाद ने छह विकेट खोकर 19.1 ओवर में टारगेट चेज कर लिया। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने अद्र्धशतक जमाया। उन्होंने 28 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने अद्र्धशतक लगाया। उन्होंने 45 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली। उनके अलावा राइली रूसो ने 49 और अथर्व तायड़े ने 46 रन बनाए।

हैदराबाद की ओर से टी नटराजन दो विकेट झटके। पैट कमिंस और विजयकांत को 1-1 विकेट मिला। शशांक सिंह रन आउट हुए। वहीं टारगेट का पीछा कर रही हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाए। उनके अलावा क्लासेन ने 25 गेंदों में 42 रन, नितिश रेड्डी ने 37 और राहुल त्रिपाठी ने 33 रन की पारी खेली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App