राघव ठाकुर ने सतपाल सिंह रायजादा को भेंट किया गुर्ज

स्टाफ रिपोर्टर- गगरेट
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के रण में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा की जीत सुनिश्चित करने के लिए जिला युवा कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राघव ठाकुर की अगुवाई में युवा कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर की नाकामियां घर-घर तक पहुंचाने का प्लान तैयार कर लिया है। इसी कड़ी में युवा कांग्रेस लोगों को अनुराग सिंह ठाकुर के वह वायदे याद करवाएगी जो समय बीतने के साथ भूली-बिसरी यादें बनकर रह गए हैं। शुक्रवार को मां बगुलामुखी का आर्शीवाद लेने जा रहे कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा को विधायक सुदर्शन सिंह बबलू की उपस्थिति में राघव ठाकुर ने इस प्लान से अवगत करवाया और सतपाल सिंह रायजादा का अंब चौक में भव्य स्वागत करने के साथ उन्हें शॉल, टोपी व हनुमान जी की गद्दा सौंपकर सम्मानित भी किया। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा विधायक सुदर्शन सिंह बबलू व अन्य दिग्गज कांग्रेस नेताओं के साथ मां बगुलामुखी का आर्शीवाद लेने जा रहे थे तो अंब में बलवंत देवी कांपलेक्स के समीप युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने युकां अध्यक्ष राघव ठाकुर की अगुवाई में सतपाल सिंह रायजादा का जबरदस्त इस्तकबाल किया।

टीम ने इस गर्मजोशी से कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत किया कि सतपाल रायजादा ने भी नहीं सोचा होगा कि युवाओं का उन्हें इस चुनाव में ऐसा अचंभित कर देने वाला सहयोग मिलेगा। राघव ठाकुर ने सतपाल सिंह रायजादा को शॉल, टोपी व गद्दा भेंट कर स्वागत किया तो विधायक सुदर्शन सिंह बबलू को भी शाल, टोपी व तलवार भेंट की। राघव ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हिमाचल रैजीमेंट की मांग करते रहे हैं। बताएं कि दस साल केंद्र की सत्ता पर काबिज रहने के बावजूद वह हिमाचल रैजीमेंट के लिए आवाज क्यों नहीं उठा पाए।