हीरामंडी मेंं सोनाक्षी की एक्टिंग पर फिदा हुईं रेखा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने वेबसीरीज हीरामंडी दि डायमंड बाजार में सोनाक्षी सिन्हा के अभिनय की तारीफ की है। संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज हीरामंडी दि डायमंड बाजार में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, फरदीन खान और शेखर सुमन जैसे कलाकार शामिल हैं। .

हीरामंडी हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ने दोहरी भूमिका निभाई है। सोनाक्षी सिन्हा ने रेहाना और फरीदान की भूमिका निभाई है, जो मां बेटी होती हैं। सोनाक्षी के इन किरदारों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस बीच रेखा ने भी सोनाक्षी की तारीफ की है। इसका खुलासा सोनाक्षी सिन्हा ने किया है। सोनाक्षी ने बताया कि यदि मैं इसके बारे में सोचती हूं तो भी मैं अवाक रह जाती हूं। रेखा बहुत रोमांचित थीं। उन्होंने मेरी मां से कहा था कि वह मेरी दूसरी मां है और वह मेरी बेटी है, आपकी बेटी नहीं और मुझसे बहुत प्यार करती है।