ऊंची उठती लपटों ने धू-धू कर डाला बद्दी
May 21st, 2024 2:55 pm
बद्दी। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत थाना स्थित प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकलर यूनिट रॉफ़ इंटरप्राइसिस के गोदाम में भीषण आग लग गई। यूनिट के एक कोने से उठी चिंगारियों ने कुछ ही पल में यूनिट के भीतर पड़े कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया। यूनिट के भीतर भारी तादाद में प्लास्टिक के खाली ड्रम पड़े हैं, जिनमे आग लगने के कारण आग बेक़ाबू हो गई है।
दमकल केंद्र बद्दी सहित स्थानीय उद्योगों से फ़ायर टेंडर आग बुझाने पर जुटे हैं, लेकिन आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका है। पुलिस अधिकारी भी मौक़े पर मौजूद है और बचाव कार्यों का जायजा ले रहे है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App