गनोह में भनक लगते ही सामान छोड़ भागे चोर

ज्वेलर्स की दुकान में लगाई थी सेंध, आभास होते ही शातिरों ने गैस, आक्सीजन सिलेंडर-कटर भी वहीं छोड़ा
निजी संवाददाता- राजा का तालाब
पुलिस थाना नूरपुर के अंर्तगत आते क्षेत्र गनोह में शुक्रवार देर रात चोरों द्वारा एक ज्वेलर्स की दुकान में सेंधमारी करके चोरी करने का असफल प्रयास किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात लगभग डेढ़ बजे चोरों द्वारा उक्त दुकान में सिलेंडर, कटर व अन्य सामग्री का सहारा लेते हुए उसमें सेंधमरी करने का असफल प्रयास किया। शातिर जिस समय वारदात को अंजाम दे रहे थे। उसी समय पड़ोस में रह रहे परिवार की महिला की नींद खुल गई। महिला ने बिस्तर से उठ कर बाहर की ओर देखा, तो उसे साथ लगती दुकान की पीछे से कुछ तोडऩे की आवाज सुनाई दी। उसने तत्काल घर के अन्य लोगों को जगाया। इस बीच शातिरों को आभास हुआ कि स्थानीय लोगों को उनके बारे में पता चल गया है। इस दौरान शातिर अपना सामान गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर, कटर व ड्रिल मशीन वहीं पर छोडक़र कुछ दूरी पर खड़ी अपनी गाड़ी पर बैठ कर भाग गए।

इस बीच महिला के घर वालों ने आस पड़ोस के अन्य लोगों को भी इस बारे सूचना दी, वहीं दुकान मालिक प्रवीण कुमार को भी सूचित कर दिया गया, वो तत्काल दुकान पर पहुंच गए। इस बीच पुलिस थाना नूरपुर में भी सूचना दे दी गई। दुकान मालिक ने दुकान का ताला खोलकर अपना कीमती सामान चेक किया, जो कि ठीक पाया गया, परंतु जैसे ही लोगों ने शातिरों द्वारा छोड़े गए सामान को देखा तो उन्हें पता चला कि दुकान के पीछे की दीवार को ड्रिल मशीन से तोडऩे का प्रयास किया गया था। दुकान के मालिक प्रवीण कुमार का कहना है कि उसकी दुकान से किसी प्रकार का कोई सामान चोरी नहीं किया गया है। जिला पुलिस नूरपुर के डीएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बारे में शिकायत मिली है। पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।