हद है, कद्दू भी 40 रुपए किलो

सोलन में किसान-जनता सब्जी मंडी में भिंडी पहुंची 80 के पास

सिटी रिपोर्टर-सोलन
सोलन शहर में लगने वाली किसान मंडी में कुछ सब्जियों के भाव में एकदम तेजी आने लगी है, लेकिन कई सब्जियों के भाव सामान्य ही हैं। सस्ती खरीददारी के लिए शहरवासी मिंडी आते हैं, परंतु भाव में एकदम उछाल होने से लोगों ने खरीददारी तो कम की पर सब्जी मंडी में पहले की तरह चहल-पहल जारी रही। खरददारा सुबह से शाम तक किसान मंडी आते रहे। इससे सब्जी विक्रेताओं के चेहरों पर भी रौनक छाई रही। सोलन के पुराने बस अड्डे के समीप किसान जनता मंडी सजती है, जोकि आने जाने वाले लोगों के लिए नजदीक है। किसान मंडी में फ्रासबीन, भिंडी के दामों में तेजी रही। लेकिन बाकी सब्जियों के दाम सामान्य रहे। इससे किसान मंडी में लोगों की आवाजाही पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

स्थानीय ही नहीं आसपास के क्षेत्रों के भी लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। रविवार को छुट्टी होने के कारण लोग परिवार सहित सोलन शहर सैर-सपाटे के लिए पहुंचते हैं। पिछले सप्ताह सब्जियों के दाम कम थे। हालांकि सब्जी विक्रेताओं का भी कहना है कि रविवार को छुट्टी होने के कारण चंड़ीगढ़ से सब्जी आई है, जिस कारण कुछ सब्जियों के दामों में उछाल है। बताया कि सब्जी कुछ मंहगी होने के बाद भी लोगों ने पहले की तरह खरीददारी की है। रविवार को फ्रासबीन 80 रुपए, भिंडी 80 रुपए, टमाटर 40 रुपए, बंदगौभी 60 रुपए, प्याज 30 रुपए, आलू 25 रुपए, जुगनी तौरी 40 रुपए, बैंगन 40 रुपए, करेला 40 रुपए, शिमला मिर्च 30 रुपए, टिंडा 60 रुपए, घीया 20 रुपए, कद्दू 40 रुपए, खीरा 30 रुपए, गाजर 30 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिकी।