अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक

By: May 19th, 2024 10:56 am

सुनील दत्त, जवाली

जवाली। उपमंडल जवाली के तहत लब-जौंटा मार्ग पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा पेश आया है। लब-जौंटा सड़क मार्ग पर एक ट्रक होशियारपुर के लिए लकड़ी लेकर जा रहा था कि सरोला नामक स्थान पर रात करीब 9 बजे ट्रक पलट कर गहरी खाई में गिर गया। ट्रक के गीरन की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे । लोगों ने पास जाकर देखा तो पाया कि ट्रक चालक बुरी तरह से अंदर फंसा हुआ था। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। अगर ट्रक एक बार आगे पलट जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App