जिंगजिंगबार में फंसे वाहन सुरक्षित निकाले
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला लाहुल-स्पीति के जिंगजिंगबार में रविवार को सैलानी और वाहन फंसे। बर्फ के बीच काफी वाहन फंसने की सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए वाहनों और लोगों को सुरक्षित निकालने का कार्य शुतु किया । एसपी लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला पुलिस को जिंगजिंगबार में भारी वाहनों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई । जिसपर पुलिस चेक पोस्ट दारचा प्रभारी छोटे लाल एवं उनकी टीम को तुरंत मौके के लिए रवाना किया गया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए फंसे वाहनों को निकाला गया ।
सरचू लेह की ओर वाहन भेजे गए। जिनमें हैवी वाहन 429 एवं व्यक्ति 453 थे। वहीं एलेमवी 42 वाहन थे एवं व्यक्ति 452 थे। लिहाजा कुल वाहन 471 थे। जिनमें कुल यात्री 905 थे। इनमें एलपी ट्रक भी शामिल थे
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App