Virat kohli : मुंबई में रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुए विराट कोहली

By: May 30th, 2024 12:06 am

भारत के लिए चिंता की बात यह है कि विराट कोहली अब भी मुंबई में हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, वह मंगलवार को मुंबई के एक रेस्त्रां के बाहर पत्नी अनुष्का शर्मा और स्पोट्र्स प्रेजेंटर गौरव कपूर के साथ दिखाई पड़े। उनके साथ जहीर खान और सागरिका घटगे भी दिखाई दिए। यानी कोहली अब तक न्यूयॉर्क के लिए नहीं निकल सके हैं।

आईपीएल में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एलिमिनेटर में बाहर हो जाने के बावजूद कोहली 25 जून को पहले बैच के साथ न्यूयॉर्क के लिए रवाना नहीं हुए। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, वह गुरुवार को रवाना हो सकते हैं। हालांकि, वह बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App