हिमाचल में कब से हैं बारिश के आसार, जानिए

By: May 15th, 2024 10:05 pm

शिमला। प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम फिर बिगड़ सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 21 मई तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 17 से 21 मई तक बारिश और हल्की बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने के भी आसार हैं।

शिमला सहित अन्य भागों में मौसम साफ बना रहा। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं अधिकतम तापमान की बात करें, तो नेरी 42, ऊना 41.0, चंबा 36.7, धर्मशाला 32.9, कांगड़ा 36.7, सेऊबाग 32.3, बजौरा 34.2, भुंतर 34.4, सैंज 30.7, हमीरपुर 35.3, मंडी 36.6, बरठीं 37.9, सुंदरनगर 36.9, बिलासपुर 40.2, शिमला 27.5, जुब्बड़हट्टी 30.7, सोलन 33.5, कसौली 30.6, धौलाकुआं 39.0 और रिकांगपिओ में 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा। दूसरी ओर न्यूनतम तापमान में शिमला 16.0, सुंदरनगर 14.5, भुंतर 12.0, कल्पा 7.4, धर्मशाला 20.9, ऊना 17.0, नाहन 19.7, केलांग 3.9, पालमपुर 18.0, सोलन 14.8, मनाली 4.6, कांगड़ा 18.4, मंडी 14.6, बिलासपुर 15.8, हमीरपुर 15.6, चंबा 14.6, डलहौजी 17.1, जुब्बड़हट्टी 18.2, कुफरी 14.1, कुकुमसेरी 4.9, नारकंडा 11.3, भरमौर 13.4, रिकांगपिओ 10.5, धौलाकुआं 18.1, बरठीं 14.0, कसौली 19.6, पांवटा साहिब 24.0, देहरा गोपीपुर 21.0, मशोबरा 15.5 और बजौरा 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App