नेहा कक्कड़ ने किसे कहा आठवां अजूबा
मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजऩ के शो ‘सुपरस्टार सिंगर 3’ की जज नेहा कक्कड़ ने प्रतिभागी अविर्भव की तारीफ करते हुए उसे 8वां अजूबा बताया है। इस रविवार सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजऩ के होमग्रोन फॉर्मेट ‘सुपरस्टार सिंगर 3’ में मेलोडी किंग उदित नारायण और उनकी पत्नी दीपा नारायण का ‘उदित नारायण की मास्टरक्लास’ नामक विशेष एपिसोड में स्वागत किया जाएगा। इस दिग्गज का सम्मान करते हुए शो की अविश्वसनीय युवा प्रतिभाएं उदित नारायण के उन कालजयी गानों को गाकर उन्हें नमन करेंगी जिन्हें आज भी पसंद किया जाता है।
कोच्चि, केरल के असाधारण रूप से प्रतिभाशाली सात वर्षीय अविर्भव एस. ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम के मधुर गीत चांद छुपा बादल में की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी सिंगिंग लाजवाब थी और उन्हें विशेष अतिथियों उदित नारायण और उनकी पत्नी दीपा नारायण सहित सभी से स्टैंडिंग ओवेशन मिला। अविर्भव की सिंगिंग स्टाइल से प्रभावित होकर, उदित नारायण ने कहा, इतनी कम उम्र में अविर्भव बहुत खुलकर गाते हैं। क्या परफॉर्मेंस है! इस गाने को इतनी भावना के साथ गाने में मुझे कई साल लग गए, और आपने इस गाने को कितनी भावना के साथ गाया है।
विशेष अतिथि दीपा नारायण ने भी अविर्भव की तारीफ करते हुए कहा, मैं अवाक हूं। आपने बहुत सुंदर गाया। आपने उदित जी से भी बेहतर गाया। सुपर जज नेहा कक्कड़ ने इस युवा प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा, अविर्भव, केवल सात साल की उम्र में, आप इतनी लाजवाब भावनाओं, अभिव्यक्ति और सिंगिंग को एक साथ लाए; मेरे लिए इस फैक्ट को स्वीकार करना बहुत कठिन है कि कोई सात साल का बच्चा ऐसा कर सकता है। अविर्भव, इस दुनिया में 7 अजूबे हैं, लेकिन आप 8वां अजूबा हैं। सुपरस्टार सिंगर 3 हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजऩ पर प्रसारित होता है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App