सबसे छोटे कद की ज्योति को भाये कुल्लू-मनाली
कार्यालय संवाददाता — कुल्लू
कुल्लू-मनाली में घूमना देश-दुनिया के लोगों केे साथ फिल्मी हस्तियों को बेहद पसंद करती हैं। वहीं विश्व की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आम्गे को भी कुल्लू-मनाली की वादियां भा गई हैं। वह बर्फ का दीदार करने मनाली आई थीं और एक बार फिर कुल्लू-मनाली आने का सपना लेकर नागपुर लौट गईं। 62.8 सेंटीमीटर लंबी ज्योति आम्गे विश्व में सबसे छोटे कद की महिला हैं और वह पिछले पांच दिनों से जिला कुल्लू की ऊझी घाटी में ठहरी हुई थीं।
उन्होंने मनाली में हिडिंबा मंदिर, सोलंगनाला, अटल टनल रोहतांग और लाहुल-स्पीति के स्नो प्वाइंट कोकसर आदि की हसीन वादियों का आनंद उठाया। उन्हें ऊझी घाटी का वामतट क्षेत्र काफी पसंद आया। वह पांच दिनों तक वामतट पर स्थित धरोहर गांव नग्गर के साथ लगते धौमसू गांव में ठहरीं। वहीं से ज्योति आम्गे भ्रमण पर निकलती थीं। उन्होंने कहा कि जब भी बर्फबारी होगी, वह दोबारा कुल्लू आएंगी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App