अभिषेक के खिलाफ कभी गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा

By: May 20th, 2024 12:06 am

एजेंसियां— हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन की तारीफ की है। कप्तान ने कहा कि अभिषेक का बल्लेबाजी फॉर्म डरावना लगता है। अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दमदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम के आखिरी लीग मैच में 28 गेंद में 66 रन की पारी खेली।

पैट कमिंस ने अभिषेक की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है और यह कहा कि वह खुद कभी भी अभिषेक के खिलाफ गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे। पैट कमिंस ने कहा, यह बहुत अच्छा है, यह अद्भुत है। हमने यहां सात में से छह जीते हैं, यह बहुत अच्छा रहा है, लेकिन हमने शानदार क्रिकेट खेला है और मजा किया है। अभिषेक अद्भुत है। मैं उसके खिलाफ गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा। वह डरावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App