ढुंढियारा बंगला के पास सडक़ का 30 मीटर हिस्सा तबाह, विभाग कर रहा हादसे का इंतजार

By: Jun 20th, 2024 12:55 am

मनजीत मिन्हास-बनीखेत
पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच 154-ए के ढुंढियारा बंगला के पास क्षतिग्रस्त तीस मीटर हिस्से का वर्षो बीत जाने के बाद भी मरम्मत कार्य नहीं हो पाया है। एनएच के इस हिस्से से गाडिय़ां गुजरने पर उठने वाले मिट्टी के गुबार से आस-पास के दुकानदारों को काफ ी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके साथ ही एनएच के इस हिस्से पर बस स्टाप होने के चलते लोगों को भी दिक्कतें पेश आ रही हैं। जानकारी के अनुसार ढुंढियारा बंगला के पास एनएच का तीस मीटर हिस्सा करीब छह वर्ष पहले लेंडस्लाइड के कारण जमींदोज हो गया था। इसके बाद एनएच का मरम्मत कार्य करवाकर वाहनों की आवाजाही को सामान्य बना दिया गया था। मगर लेंडस्लाइड से हुए नुकसान की स्थायी भरपाई को लेकर अभी तक कोई काम नहीं हो पाया है। इस कारण एनएच के इस हिस्से की हालत दिन- प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।

एनएच के इस हिस्से में बड़े- बड़े गड्ढे होने से वाहन के हिचकोले खाने से मुसाफिरों का कलेजा मुंह को आ रहा है। इसके साथ ही एनएच के किनारे की दुकान वालों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई मर्तबा एनएच के इस हिस्से पर कोलतार बिछाकर समस्या का स्थायी हल मांगा जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसके चलते लोगों में एनएच प्रबंधन के खिलाफ खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। उधर, एनएच मंडल के सहायक अभियंता प्रमोद शर्मा इस हिस्से पर सीमेंट के पेवर डालने का एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि एस्टीमेट को मंजूरी मिलते ही एनएच के इस हिस्से का मरम्मत कार्य करवाकर लोगों के सफर को सुगम बना दिया जाएगा। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App