टेरेस्ड गार्डन पर 93 लाख होंगे खर्च, सदन की बैठक में प्रस्ताव, दिव्यांगों को मिलेंगी बुनियादी सुविधाएं
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
चंडीगढ़ के सेक्टर 33 स्थित टेरेस्ड गार्डन को दिव्यांगों के अनुकूल बुनियादी ढांचा उपलब्ध करवाने के लिए 93.15 लाख रुपए खर्च करेगा। इस संबंध में मंगलवार को होने वाली सदन की बैठक में प्रस्ताव लाया गया है। प्रस्ताव में चंडीगढ़ के उद्यानों और पार्कों को अलग-अलग दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सुलभ बनाने के लिए विशेष हस्तक्षेप की आवश्यकता पर बल दिया गया है। इसलिए टैरेस्ड गार्डन, सेक्टर 33, में दिव्यांगों के लिए अनुकूल बुनियादी ढांचा उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव पूंजीगतमद लैंडस्केपिंग के तहत तैयार किया गया है ताकि सार्वभौमिक पहुंच के लिए सामंजस्यपूर्ण दिशानिर्देशों और मानकों के अनुसार टैरेस्ड गार्डन को समावेशी बनाया जा सके। प्रस्ताव के अनुसार व्हीलचेयर और गतिशीलता सहायता को समायोजित करने के लिए प्रवेश के लिए मौजूदा मार्गों को चौड़ा करके बागीचे में प्रवेश करने वालों को व्हीलचेयर से जाने योग्य बनाया जाएगा, पहुंच मानकों को पूरा करने के लिए सौम्य ढाल और उचित ढलान अनुपात के साथ रैंप का निर्माण किया जाएगा, समर्थन और सुरक्षा उद्देश्यों के लिए दोनों तरफ रेलिंग की स्थापनाकी जाएगी, दृष्टिबाधित लोगों के लिए स्पर्श मार्गदर्शक मार्ग विशेष रूप से स्पष्ट और अबाधित मार्ग का पता लगाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैंए जिसमें पुल, गीज़ेबो, पीने के पानी और शौचालय की सुविधा तक जाने वाले पथ भी शामिल हैं। प्रवेश द्वार के पास पार्किंग आरक्षित-सीमांकित करके पार्किंग की सुविधा और प्रवेश द्वार तक जाने के लिए आसान पहुंच वाला पैदल मार्ग होगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App