अमरीकी कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर विप्रो को 4174 करोड़ रुपए का मिला ऑर्डर
दिव्य हिमाचल ब्यूरो—नई दिल्ली
आईटी की दिग्गज कंपनी विप्रो को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर अमरीका की जानी मानी एक कम्युनिकेशन सर्विस मुहैया करवाने वाली कंपनी से मिला है। इस ऑर्डर की रकम 50 करोड़ डॉलर यानी करीब 4174 करोड़ रुपए का है। कंपनी को इस ऑर्डर के तहत कुछ उत्पादों की मैनेज्ड सर्विसेज और इंडस्ट्री सॉल्यूशंस के लिए मिला है। यह ऑर्डर पांच साल की अवधि के लिए मिला है। हाल हीं में कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी के मुनाफे में 7.8 फीसदी की गिरावट देखी गई थी। मुनाफा 3074.5 करोड़ रुपए से घटकर 2834.6 करोड़ रुपए रह गई थी। वहीं आय में भी 4.2 फीसदी की गिरावट देखी गई है और यह 22,208.3 करोड़ रुपए रही है।
एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी को उम्मीद है कि आईटी सर्विस बिजनेस सेगमेंट से आय 261.7 करोड़ से लेकर 267 करोड़ डॉलर रह सकती है। इससे तिमाही आधार पर कॉन्सटेंट करेंसी टर्म के आधार पर गाइडेंस में 0.5 फीसदी-1.5 फीसदी तक बढऩे की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 0.8 फीसदी की गिरावट रही है। आय पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 89,760.3 करोड़ रुपए रही है। वहीं वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 2.6 फीसदी गिरकर 11,045 करोड़ रुपए रही है। वहीं विप्रो का शेयर बीएसई पर 2.09 फीसदी चढक़र 461 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App