तपती धरती को अमृत, कांगड़ा में झमाझम बारिश
इस लेख को सुनिए
दिव्य हिमाचल डेस्क
हिमाचल में मुद्दतों बाद अंबर का धरती से मिलन हुआ है। सोमवार को दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छा गए और शाम पांच बजे के करीब झमाझम बारिश शुरू हो गई। हिमाचल की दूसरी राजधानी धर्मशाला और कांगड़ा के आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश देखने को मिली। बारिश का यह आलम पालमपुर व उसके आसपास के क्षेत्रों में भी देखने को मिला। जैसे ही बारिश शुरू हुई लोग घरों से बाहर निकल आए और मौसम के इस नजारे का लुत्फ उठाने लगे। हालांकि बारिश कुछ देर के लिए ही हुई, लेकिन एकाएक बदले मौसम ने तपती धरती को राहत जरूर बख्शी है।
इसी के साथ तापमान में भी गिरावट आ गई है, जिससे लोगों को राहत की सांस मिली है। दूसरी ओर किसानों के चेहरों पर भी हल्की रौनक देखने को मिली है, क्योंकि बारिश शुरू हो गई और आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। ऐसे में धान की रोपाई के लिए इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह बारिश अमृत के समान है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App