आर्यन्स द गुरु के कार्तिक को जेईई एडवांस्ड में 2737वां रैंक
स्टाफ रिपोर्टर— हमीरपुर
आर्यन्स द गुरु हमीरपुर अकादमी के छात्र कार्तिक सिंह ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में एससी वर्ग में अखिल भारतीय स्तर पर 2737वां रैंक प्राप्त किया। अकादमी के अध्यक्ष योग प्रकाश नंदा ने बताया कि कार्तिक इस शानदार रैंकिंग के आधार पर आईआईटी में प्रवेश मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसी साल जहां उनके तीन छात्र प्रखर भारद्वाज, अनुज शर्मा व कार्तिकेय ने अप्रैल, 2024 में हुई एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण करके अकादमी व परिजनों को गौरवान्वित किया। नंदा ने बताया कि उनके छात्र भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए पिछले साल साल से लगातार नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे में प्रवेश पा रहे हैं, जिनमें 2021 में एकांत शर्मा, 2022 में संस्कार डौड व 2023 में कार्तिक सम्मिलित हैं।
आदित्य नंदा ने बताया कि उनकी अकादमी के धैर्य सूद का आईआईएसईआर त्रिवेंद्रम, शिव कुमार का आईआईटी खडग़पुर व पांच छात्रों क्रमश: शिवांश, आर्यन, मोहित, हर्षित व अनुराग का एनआईटी हमीरपुर में तथा अवंतिका, आरुधि व पलक का एमबीबीएस हेतु मेडिकल कालेज टांडा/हमीरपुर, अमीषा का वेटरीनेरी कालेज पालमपुर व नेहा व आरची पीजीआई चंडीगढ़ में अध्ययन कर रही हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App