व्हाट्सऐप पर ऑगमेंटेड रियलिटी फीचर जल्द
नई दिल्ली। व्हाट्सऐप लगातार नए-नए फीचर्स पर काम करता रहता है, जिससे व्हाट्सऐप यूजर्स को वीडियो कॉलिंग और मैजेसिंग में सुविधा हो जाए। व्हाट्सऐप की ओर से ऐसा ही एक नया फीचर लाया जा रहा है, जिससे वीडियो कॉलिंग का मजा दोगुना हो जाएगा। दरअसल वॉट्सऐप की ओर से ऑगमेंटेड रियलिटी यानी एआर फीचर लाया जा रहा है।
यह अपकमिंग फीचर ऑडियो और वीडियो कॉल को इंटरैक्टिव बनाने में मदद करेगा। नया एआर फीचर फिलहाल डिवेलपमेंट फेज में है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इसके बीटा वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद सभी यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन लॉन्च कर दिया जाएगा। दरअसल यह एक फिल्टर फीचर होगा। अगर आपने स्नैपचैट का यूज किया है, तो आपके लिए एआर फिल्टर को समझना आसान हो जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App