क्लास थ्री भर्ती में कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए मंजूरी का इंतजार
राज्य चयन आयोग ने कंपनी फाइनल करने के लिए सरकार को दोबारा भेजा प्रस्ताव
स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
राज्य चयन आयोग को क्लास थ्री भर्ती में कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के लिए सरकार की परमिशन का इंतजार है। उपचुनाव के चलते इन दिनों आचार संहिता लागू है, ऐसे में सीबीटी के लिए नई एंजेसी को हायर किया जाए या नहीं और इसके लिए टेंडर प्रकिया दोबारा करने को सरकार की मंजूरी को प्रस्ताव भेजा गया है। दरअसल, इससे पहले राज्य चयन आयोग द्वारा टेंडर में दो कंपनियां आई थीं, लेकिन यह टेंडर नहीं हो सका। अब इसमें नॉमिनेशन या रिटेंडरिंग के लिए भी सरकार की परमिशन का इंतजार है। दूसरी तरफ कई तरह की भर्ती परीक्षाएं करने का दबाव राज्य चयन आयोग पर है, इसलिए चयन आयोग ने राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया है कि जब तक टेंडर फाइनल न हो जाए, टाटा कंसल्टेंसी सर्विस यानी टीसीएस को ही यह काम दे दिया जाए। वर्तमान में भी अन्य एजेंसियों के एग्जाम भी यही कंपनी करवा रही है। इसी कंपनी के पास हिमाचल में ऑनलाइन नोड्स हैं।
हालांकि इस प्रस्ताव पर अभी राज्य सरकार से फैसला होना है और उसके बाद ही पता चलेगा कि रिटेंडरिंग में राज्य चयन आयोग को कितना समय लगेगा। राज्य चयन आयोग को अब ग्रुप इंस्ट्रक्टर तकनीकी शिक्षा भर्ती परीक्षा का एग्जाम लेना है। जेओए आईटी 817 का रिजल्ट पर भी प्रोसेस चला है। बेरोजगार युवाओं ने कहा है कि राज्य चयन आयोग के पास अभी कोई भारतीय एजेंसी नहीं है। ऐसे में अब राज्य सरकार से परमिशन का इंतजार है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App