गंगा नदी में पलटी नाव, 4 लोगों की मौ*त की आशंका

By: Jun 16th, 2024 12:02 pm

पटना। बिहार में पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को गंगा नदी में नौका के पलट जाने से चार लोगों के डूबकर मरने की आशंका है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गंगा दशहरा के अवसर पर कुछ लोग नौका पर सवार होकर स्नान करने के लिए नदी के उसपार जा रहे थे। इस दौरान उमा घाट के समीप नौका पलट गई। कुछ लोग तैरकर बाहर आ गए, जबकि चार लोगों के डूबकर मरने की आशंका है। सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम पहुंच गई है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App