गरली में दिन-दहाड़े चली गोलियां

By: Jun 20th, 2024 8:55 pm

हिंदी फिल्म ‘एके-47’ के फिल्माए कई सीन, 30-35 दिन चलेगी शूटिंग

स्टाफ रिपोर्टर— गरली

गरली के गांव सदबां में गुरुवार दोपहर बाद सडक़ पर दराट और गोलियों से हमला हुआ। हादसे में एक आदमी की दिन दहाड़े दराट से गर्दन अलग कर दी। वहीं, दो लोगों के बाजू भी काट दिए गए। दिन-दहाड़े हुए इस हादसे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। असल में यह कोई हकीकत नहीं, बल्कि ये सब बालीवुड फिल्म ‘एके-47’ की शूटिंग के दौरान हुआ। फिल्म में चंदन प्रभाकर के अलावा मुंबई व पंजाबी सिनेमा के कई कलाकारों ने यहां शूट किए। गुरुवार को गरली के गांव सदबां में चंदन प्रभाकर पर मारधाड़ के कई शाट लिए। शूटिंग के दौरान जहां एक ब्यक्ति यानी स्टैच्यू पर दराट से हमला कर उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी गई। शूटिंग के दौरान चंदू प्रभाकर सबसे अकेले भिड़ जाता है।

इस दौरान चंदन प्रभाकर उपरोक्त बिलियन लडक़ों पर किसी की दराट से बाजू काट देते हैं और उन्हीं के चाकू पिस्टल छीन पर एक-एक को मौत की नींद सुला देते हैं। बताते चलें गरली में बिगत करीब सात दिनों से लगातार फिल्म की शूटिंग जारी है। मुंबई व पंजाब के कई कलाकर यहां डेरा जमाए हुए हैं। करीब 30 से 35 दिनों तक गरली परागपुर सदबां व साथ लगते अन्य इलाकों में उपरोक्त फिल्म के शाट फिल्माए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App