पाक में कुरान की बेअदबी पर भीड़ ने जिंदा जलाया आरोपी
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात की घटना, थाना भी फूंका
एजेंसियां — इस्लामाबाद
पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिला में कुरान की कथिततौर पर बेअदबी से गुस्साई भीड़ ने एक व्यक्ति को जिंदा जलाकर हत्या कर दी और इस दौरान फैली हिंसा में आठ लोग घायल हो गए। गुस्साई भीड़ ने आरोपी को गोली मारकर उसे जला दिया। इसके बाद शव घसीटकर बाहर लाए और अधजले शव को लटका दिया। भीड़ ने थाने को भी आग के हवाले कर दिया। स्वात के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) जहीदुल्ला ने बताया कि पंजाब के सियालकोट के रहने वाले व्यक्ति ने गुरुवार रात को स्वात की मदयान तहसील में कुरान के कुछ पन्ने कथित तौर पर जलाए थे।
जहीदुल्ला ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में लेकर मदयान थाने लाया गया। थाने के बाहर भीड़ जमा हो गई और उन्होंने संदिग्ध को सौंपने की मांग की, जब पुलिस ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो भीड़ में से किसी ने गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App