लाहुल-स्पीति की सडक़ों को क्लीयरेंस दिलाए विभाग
केलांग में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने दिए आदेश, 86 करोड़ रुपए से संवरेगा जिला लाहुल-स्पीति
जिला संवाददाता-केलांग
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में परियोजना सलाहकार समिति की प्रथम तिमाही की बैठक केलांग मुख्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास और लोक शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने की। बैठक में विधायक अनुराधा राणा भी विशेष रूप से मौजूद रही। समीक्षा बैठक में जगत सिंह नेगी ने कहा कि जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के दोनों आइटीडीपी लाहुल व स्पीति के विकासात्मक कार्यों पर 86 करोड़ 27 लाख की धनराशि इस वित्तीय वर्ष में खर्च की जा रही है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है।
अधिकारी कृषि, बागबानी, पानी, सडक़, शिक्षा बिजली व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं की लोगों को उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए विशेष प्राथमिकता रखें। प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत चयनित की गई योजनाओं को भी वह प्राथमिकता रखें और उन्हें जल्द धरातल पर उतारें। इस क्षेत्र में वर्किंग सीजन बहुत ही सीमित रहता है, लिहाजा कार्यों की गुणवत्ता का भी विशेष रूप से ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि पर्यटन व्यवसाय की अपार संभावनाओं को देखते हुए यहां पर पर्यटन से जुड़े बुनियादी ढांचे को विकसित करने की की दिशा में कारगर कदम उठाए जाएं। राजस्व, बागवानी व लोक शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने सीमा सडक़ संगठन द्वारा एसकेटीटी सडक़ निर्माण में एफसीए के मामले को जल्द क्लीयरेंस दिलवाले के लिए वन विभाग को निर्देश जारी किए, ताकि जल्द इस क्षेत्र में सडक़ निर्माण को अमलीजामा पहनाया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने वारालाचा दर्रे के शैडो एरिया में नेटवर्क कनेक्टिविटी को और मजबूत करने की बात भी कही।
दिशा-निर्देश का होगा पालन
अधिकारियों द्वारा अपनी कार्य योजनाओं के बारे में भौतिक व वित्तीय जानकारियां देने के उपरांत उपायुक्त लाहुल-स्पीति राहुल कुमार ने मंत्री जगत सिंह नेगी को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके दिशा निर्देशों व प्रदेश व केंद्र सरकार की यिोजनाओं व नीतियों से आम जनमानस को लाभान्वित करने करने की दिशा में काम किया जाएगा। बैठक का संचालन परियोजना अधिकारी मनोज कुमार ने किया। बैठक में जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सुशील कुमार, मोहनलाल, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, वन मंडल अधिकारी अनिकेत बानवे, एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा, उदयपुर केशव राम सीमा सडक़ संगठन के ओसी मेजर रवि शंकर, विसाग सीपी मौजूद रहे।
अतिरिक्त धन दिया जाए
विधायक अनुराधा राणा ने मंत्री जगत सिंह नेगी का परियोजना सलाहकार समिति की बैठक में मार्गदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि एवं बागवानी क्षेत्र में सिंचाई कुलहों, ग्रामीण संपर्क मार्गों व विशेषकर सिस्सू में बहुउद्देशीय स्टेडियम की संभावनाओं को तलाशने व आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए अतिरिक्त धन राशि भी उपलब्ध करवाई जाए, ताकि विकासात्मक कार्य को और अधिक गति प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति में गुणात्मक शिक्षा को बल देने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App