डोभाल तीसरी बार बने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
नई दिल्ली। सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के सेवानिवृत्त अधिकारी अजीत कुमार डोभाल को पुनः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया है। सरकार की ओर से गुरुवार को जारी परिपत्र के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने अजीत डोभाल को पुनः एनएसए बनाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उनकी नियुक्ति 10 जून से प्रभावी होगी। परिपत्र के अनुसार, उनका कार्यकाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ पूरा होगा या किसी अन्य आदेश के तहत उनका कार्यकाल इससे पहले भी समाप्त किया जा सकता है।
अजीत डोभाल को एनएसए के रूप में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा। डोभाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले कार्यकाल में 30 मई 2014 को एनएसए बनाए गए थे और उन्होंने उस समय भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी शिव शंकर मेनन का स्थान लिया था। अजीत डोभाल को 2019 में दूसरी मोदी सरकार में पुनः इस पद पर नियुक्त किया गया। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के घिरी गांव में 20 जनवरी 1945 को जन्मे अजीत डोभाल ने आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। केरल कैडर के पुलिस अधिकारी रहे श्री डोभाल राष्टीय खुफिया ब्यूरो के प्रमुख भी रह चुके हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App