नदी के किनारे बस्तियों को करवाएं खाली

By: Jun 7th, 2024 12:55 am

मानसून की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सोलन ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
मानसून तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन डीसी मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में की गई। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को मानसून से पूर्व नालियों की सफाई करने और आवश्यक मरम्मत करवाने के जरूरी निर्देश दिए, ताकि मानसून में पानी की बेहतर निकासी हो सके। उन्होंने अधिकारियों को समय रहते नदियों के किनारे बस्तियों को खाली करवाने तथा नदी-नालों के समीप खतरे के संकेत पट्ट लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जिला के सभी उपमंडलों में आपातकालीन स्थिति से त्वरित निपटने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने सभी आवश्यक उपकरण तैयार रखने को कहा ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून के समय जल जनित रोगों, सांप के काटने, दुर्घटना की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयों का भंडारण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने आमजन को आपात स्थिति से निपटने के उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए संबंधित विभागों को समय-समय पर शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए। डीसी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सडक़ों को सुचारू बनाए रखने के लिए मशीनों और कर्मियों की तैनाती करने के भी निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा मानसून के दौरान विभिन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए सुझाव भी दिए गए तथा इस पर गहनता से विचार-विमर्श भी किया गया। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में आमजन टोल फ्री नंबर-1077 पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा, एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य, कसौली नारायण सिंह चौहान, अर्की यादविंदर पाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजन उप्पल, जिला राजस्व अधिकारी नीरजा शर्मा, सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App