Kangana Ranaut के निशाने पर फिल्म इंडस्ट्री, कहा-जब आपके साथ होगा…

By: Jun 7th, 2024 1:58 pm

दिव्य हिमाचल डेस्क

थप्पडक़ांड पर कंगना रनौत को लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है, लेकिन जिस इंडस्ट्री से वह आती हैं, वहां से कंगना को कोई स्पोर्ट नहीं मिला है, जिससे वह काफी आहत हैं। गुस्सा जाहिर करते हुए कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी, जिस बाद में कंगना ने डिलीट कर दिया, लेकिन डिलीट होने से पहले वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

पोस्ट में लिखा था…Dear film industry you all are either celebrating or are totally mum on the airport attack on me remember  if tomorrow if you walking disamringly on some street of your country or anywhere else in the world and somr israel/palestinian hits you or your children just because you tried to bring eyes to rafah or stood up for Israel hostage…then you will see I will fighting for your rights of free speach, If some day you wonder why I am Where I am remember you are not me...(डियर फिल्म इंडस्ट्री आप सभी लोग या तो एयरपोर्ट पर मुझ पर हुए हमले को सेलिब्रेट कर रहे हैं  या फिर इस पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन याद रखना … अगर कल को आप अपने देश की किसी सडक़ पर या दुनिया में कहीं और चल रहे होंगे, तब कुछ इजरायली/फिलिस्तानी आप या आपके बच्चे पर हमला करते हैं.बस इसलिए क्योंकि आप सभी राफा के लिए खड़े थे, इजरायली होस्टेज के समर्थन में थे…तब आप देखेंगे मैं आपके बोलने की आजादी के लिए लड़ूं गी… अगर किसी दिन आपको लगे कि मैं क्यों, मैं कहां हूं, तो याद रखना आप
मैं नहीं।)

उधर, बदसलूकी की यह घटना अब तूल पकड़ती जा रही है। मामले में आरोपी महिला जवान का किसानों ने समर्थन किया और अब मामला बढ़ता जा रहा है। किसान नेता जहां शुक्रवार को इस मसले मामले में मीटिंग करने जा रहे हैं. वहीं चंडीगढ़ एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। दरअसल, कंगना रनौत थप्पडक़ांड में सीआईएसएफ के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई है। बैठक में फैसले के बाद अब चंडीगढ़ एयरपोर्ट के आसपास किसानों के विरोध-प्रदर्शन की संभावना के चलते भारी फोर्स तैनात की गई है, वहीं घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। दूसरी ओर इस मामले को लेकर अभी तक कोई मोहाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में किसान नेता सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने कंगना रनौत के डोप टेस्ट की मांग की है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कंगना पहले भी इस तरह क बयान देती रहीं हैं. इसलिए पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए। एक तरफ लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ किसान संगठन उस महिला जवान के समर्थन में आए गए हैं। बताया जाता है कि सीआईएसफ कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर का भाई किसान नेता है। इस बीच भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया भी महिला जवान के सपोर्ट में अपना बयान दिया है। पूनिया ने कहा कि जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग। अब उस किसान मां की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गए। सरकारी जुल्म से किसान मारे गए उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था हुकूमत को।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App