सिराज पर बरसे गावस्कर; आप जो भी हों, नो-बॉल अस्वीकार्य है
न्यूयॉर्क – टी-20 वल्र्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज द्वारा एक नो-बॉल डालने से पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर थोड़ा खफा नजर आए। उन्होंने कहा कि यह अनप्रोफेशनल और अस्वीकार्य है। दरअसल, सिराज ने उस वक्त नो-बॉल डाली, जब पाकिस्तान को 17 गेंदों पर 29 रन की जरूरत थी। कप्तान रोहित शर्मा ने सिराज को 18वें ओवर में गेंद थमाई थी। उन्होंने पहली गेंद पर एक रन दिया और अगली नो-बॉल फेंक दी। सिराज के ओवर में कुल नौ रन गए, जिसमें नो-बॉल के अलावा एक वाइड शामिल है। गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, यह अक्षम्य है।
प्रोफेशनल क्रिकेटर्स या आप जो भी हों, आप नो-बॉल नहीं डाल सकते। यह आपके कंट्रोल में है। वाइड बॉल हमेशा आपके नियंत्रण में नहीं होती, लेकिन नो-बॉल आपके कंट्रोल में होती है। इस स्तर पर यह अनप्रोफेशनल और अस्वीकार्य है। इसके लिए कोई बहाना नहीं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App