किशोरों को दी हेल्दी फूड की जानकारी
व्यास पब्लिक हाई स्कूल चांदपुर में सजा किशोर स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम
निजी संवाददाता-चांदपुर
व्यास पब्लिक हाई स्कूल चांदपुर में मुख्य अध्यापक की अध्यक्षता में किशोर स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हेल्थ एजुकेटर विजय कुमारी ने सभी किशोर को किशोर स्वास्थ्य के सभी 6 पहलुओं पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, नशे से बचाव, चोट एवं हिंसा, प्रजनन स्वास्थ्य एवं गैर संचारी रोग पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अगर हर किशोर को इन छह पहलुओं पर पूरी तरह से जागरूक या शिक्षित किया जाता है तो वह भविष्य में एक सफल व स्वस्थ व्यक्ति बनता है।
सबल व स्वस्थ व्यक्ति ही अपनी राष्ट्र निर्माण में अपने क्षमता के अनुसार योगदान देकर राष्ट्र उन्नति में सहयोगी हो सकता है। उन्होंने हेल्दी फूड तथा हेल्थी ड्रिंक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह भोजन जो घर की रसोई में स्वच्छता से बनाया गया हो, जिसमें की घी, तेल, नमक और चीनी की मात्रा निर्धारित उचित पर्याप्त मात्रा में हो वही फूड हेल्दी फूड कहलाता है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App