सेऊबाग में जांची लोगों की सेहत
द हंस फाऊंडेशन ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेऊबाग के साथ लगाया स्वास्थ्य शिविर
कार्यालय संवाददाता-पतलीकूहल
द हंस फाऊंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेऊबाग के साथ मिलकर गांव वासियों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया गया। इस हेल्थ मेले का आयोजन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेऊबाग में किया गया। उपरोक्त शिविर एएनएम नीलम पंडित आशा कार्यकर्ता किरन अरोड़ा के योगदान से संपूर्ण हुआ।
शिविर में लाभार्थियों की स्वास्थ्य जांच के साथ निशुल्क औषधियां भी वितरित की गईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लाभार्थियों को निशुल्क लैब टेस्ट की सुविधा भी प्रदान की गई। सेऊबाग गांव के रेगुलर ओपीडी के साथ साथ हैल्थ मेले में 50 से अधिक लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई साथ ही निशुल्क औषधियां वितरित करवाई गईं और लैब टेस्ट्स भी किए गए। हेल्थ कैंप के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ अश्मिता शर्मा ने सभी लाभार्थियों की स्वास्थ्य जांच की।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App