मार गई गर्मी…सूखने लगा पानी, पेयजल योजनाओं पर संकट
जल शक्ति सर्किल सुंदरनगर के 6 डिविजन की 37 योजनाओं में गहरा गया संकट, वैकल्पिक माध्यम से सप्लाई
स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
प्रचंड गर्मियों के चलते जल शक्ति सर्किल सुंदरनगर के अंतर्गत आने वाले 6 डिवीजनों की कुल 1428 पेयजल स्कीमों में से 37 पेयजल योजनाओं में प्रचंड गर्मियों से पेयजल संकट गहरा हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा 5 पेयजल योजनाएं जल शक्ति मंडल सुंदरनगर की है, जिनमें पानी 75 से 100 प्रतिशत तक कम हो गया है। विभाग द्वारा इन सभी 37 पेयजल स्कीमों पर निर्भर लोगों को अतिरिक्त वैकल्पिक माध्यम से पेयजल आपूर्ति करवाई जा रही है। जल शक्ति मंडल सुंदरनगर के सभी 6 जल शक्ति मंडलों की 1428 पेयजल योजनाओं में से कुल 37 पेयजल योजनाओं में प्रचंड गर्मियों और वर्षा न होने से पेयजल डिस्चार्ज कम हुआ है, जिन्हें विभाग द्वारा 0 से 100 प्रतिशत पानी डिस्चार्ज की अलग अलग श्रेणियों में रखा गया है। 1428 पेयजल स्कीमों में से 37 पेयजल स्कीमों में से 0 से 25 प्रतिशत में 9 स्कीमें, 25 से 50 प्रतिशत में 15 स्कीमें, 50 से 75 प्रतिशत में 8 और 75 से 100 प्रतिशत श्रेणी में 5 पेयजल स्कीमें शामिल है। जल शक्ति सर्कल सुंदरनगर के अंतर्गत आने वाले मंडी, सुंदरनगर, बग्गी, पद्धर, करसोग और थुनाग मंडल की कुल 1428 पेयजल योजनाओं में मंडी मंडल की कुल 243 पेयजल योजनाओं में से सदर और दरंग में 3. 3 कुल 6 पेयजल योजनाओं में 0 से 25 प्रतिशत तक पानी कम हुआ है। सुंदरनगर मंडल की कुल 212 पेयजल योजनाओं में से 16 पेयजल स्कीमों में से 5 में 25 से 50 प्रतिशतए6 स्कीमों में 50 से 75 प्रतिशत और 75 से 100 प्रतिशत की 5 पेयजल योजनाओं में संकट पैदा हुआ है।जल शक्ति मण्डल बग्गी की 292 पेयजल योजनाओं में से ब्लॉक बल्ह में 3, धनोटु में 3, गोहर में 4 में कुल 10 पेयजल योजनाओं में 25 से 50 प्रतिशत पेयजल की कम हुई है।करसोग मण्डल की 265 पेयजल योजनाओं में से करसोग और चुराग में 1.1 पेयजल योजना में 50 से 75 प्रतिशत पानी कम हुआ है।
पद्धर-थुनाग मंडलों की पेयजल योजनाएं सुचारू
जल शक्ति सर्कल सुंदरनगर के थुनाग मण्डल की 286 और पद्धर मंडल की 170 पेयजल योजनाओं पर प्रचंड गर्मियों से कोई असर नहीं पड़ा है, सभी पेयजल योजनाएं पहले की तरह सामान्य स्थित में कार्य कर रही है और कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई है।
सुंदरनगर में पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था
जल शक्ति सर्कल सुंदरनगर के जल शक्ति मंडल सुंदरनगर में पूरे सर्कल मव सबसे ज्यादा 5 पेयजल स्कीमों में पेयजल प्रचंड गर्मी के कारण 75 से 100 प्रतिशत तक सूख चूके है। क्षेत्र के लोगों के लिए विभाग ने वैकल्पिक माध्यमों से पेयजल आपूर्ति करवाई जा रही है। सुंदरनगर मंडल की ठारु.टिहरी.भुवाणा, डोलधार, थलवानी, डोडर और गुड्डीधार पेयजल स्कीमें शामिल है। जल शक्ति सर्कल सुंदरनगर के अधीक्षण अभियंता ई.रोहित दुबे ने बताया कि जल शक्ति सर्कल सुंदरनगर के 6 मण्डलों की कुल 1428 पेयजल योजनाओं में से 37 पेयजल योजनाओं में पानी की किल्लत प्रचंड गर्मियों के चलते आई है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App