कश्मीर की सुरक्षा और अमरनाथ यात्रा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, गृह मंत्रालय जम्मू-कश्मीर सरकार, सेना, केंद्रीय बलों और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इससे पहले, शुक्रवार को अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। इटली में जी7 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही में हुई आतंकवादी घटनाओं के बीच जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App