Himachal High Court: किसने भेजी हिमाचल हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की मेल

By: Jun 21st, 2024 4:27 pm

इस लेख को सुनिए

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी के मामले में शिमला पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस पता लगा रही है कि यह ईमेल कहां से आई थी। इसके अलावा समूह के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी के मामले में एसपी शिमला खुद मामले की जांच कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि केएनआर समूह के नाम से प्रदेश उच्च न्यायालय के अधिकारियों को एक अज्ञात व्यक्ति का ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें उच्च न्यायालय समेत शहरवासियों में भी हडक़ंप मच गया था।

पुलिस ने अब इस मामले में आगामी कार्रवाई करते सदर पुलिस थाना में केस दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजी गई ईमेल में परिसर में कई बम होने की बात कही गई थी। इसके बाद रजिस्ट्रार जनरल की ओर से एसपी शिमला को लिखित में शिकायत की गई थी। 17 जून को ईमेल प्राप्त होने के बाद जिला पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियां हाई कोर्ट परिसर में पहुंची और डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने हर कमरे और कोर्ट की जांच की थी। शिमला पुलिस पता लगा रही है कि यह ईमेल कहां से आई थी। इसके अलावा समूह के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने प्रदेश उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App